Ticker


ब्यापारियो किसानों के बीच मारपीट के बाद पांच मंडी व्यापारियों पर f.i.r. जांच के बाद होगी गिरफ्तारी मामले ने पकड़ा तूल


किसानों के चक्का जाम और मांग पर एसडीएम विजय राय ने किये  5 व्यापारियों में से चार मंडी के व्यापारियों के के लाइसेंस निलंबित 

एक व्यापारी था बिना लाइसेंस का एसडीएम ने कहा होगी कार्रवाई


विदिशा/बासोदा

किसानों के चक्का जाम और मांग पर एसडीएम विजय राय दें 5 व्यापारियों में से चार मंडी के व्यापारियों के के लाइसेंस रद्द 

एक व्यापारी था बिना लाइसेंस का एसडीएम ने कहा होगी कार्रवाई

किसान की रिपोर्ट पर पांच मंडी व्यापारियों पर f.i.r. जांच के बाद होगी गिरफ्तार

किसान पर f.i.r. हुई निरस्त दिए आदेश

2 घंटे किसान हुए  उग्र, किया  शहर के जय स्तंभ चौक पर चक्का जामग

गंजबासौदा/विदिशा 

 के मुख्य चौराहे जय स्तंभ पर आज दोपहर किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली या लगाकर चक्का जाम कर दिया किसान  कल मंडी में हुई किसान के साथ मारपीट के लिए व्यापारियों को गिरफ्तार करने एवं उनका लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे l तकरीबन 2 घंटों चले चक्का जाम के चलते स्थानीय एसडीएम एवं एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की एवं 4 मंडी व्यापारियों के लाइसेंस को निरस्त करने एवं किसान पर हुई f.i.r. को समाप्त करने का लिखित आश्वासन दिया। किसानों द्वारा किए गए घंटों चले चक्का जाम ने नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया । चक्का जाम का समर्थन करने कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक निशंक जैन भी किसानों के बीच पहुंचे ।


वॉइस ओवर - चक्का जाम के परिणाम स्वरूप प्रशासन के आए इस फैसले से किसानों ने खुशी जाहिर की और मंडी में हो रही अन्य अव्यवस्थाओं की तरफ प्रशासन को ध्यान देने की हिदायत भी दे डाली मामला कल गंजबासौदा कृषि उपज मंडी में हुई व्यापारियों द्वारा किसान के साथ मारपीट को लेकर प्रकाश में आया कल


प्रशासन के हस्तक्षेप से 5 मंडी व्यापारियों पर एफ आई आर कर दी गई थी साथ ही मंडी व्यापारी द्वारा भी किसान पर एफ आई आर की गई थी साथ ही व्यापारियों पर हुई f.i.r. के विरोध में व्यापारियों ने 6 तारीख से आगामी सूचना तक मंडी मैं नीलामी नहीं करने का एलान किया था ।जिसके विरोध में आज किसानों ने एकत्रित होकर जय

स्तंभ चौक पर चक्का जाम कर दिया एवं पांचों मंडी व्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही स्थान पर हुई f.i.r. वापस लेने की मांग रखी थी lपूरे मामले में अभी तक मंडी सचिव की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है 




Ad Code

Responsive Advertisement