गंजबासौदा..
राम सेवा संकल्प कल्याण समिति के तत्वावधान में गंजबासौदा में पहला बौद्धिक दिव्यांग केंद्र का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, नगर के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए "स्ट्रीम स्पेशल चिल्ड्रन सेंटर" की संस्थापक एवं संस्था की अध्यक्ष रीतिका अरोरा ने बताया कि इस सेंटर में इन स्पेशल बच्चों को सेल्फ केयर और दैनिक गतिविधि की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह स्वयं के कार्य और देखभाल करना सीख जाएं, ये केंद्र आर्थिक रूप से असमर्थ पालकों के लिए बिल्कुल निःशुल्क रहेगा, ज्ञात हो कि बौद्धिक अक्षमता कोई बीमारी नहीं है अपितु यह कुछ ना सीख पाने या देर से सीख पाने की अक्षमता है हमारा ये पूर्ण प्रयास रहेगा कि हम व्यवहारिक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से इन बच्चों के दिमाग को विकसित कर सकें, बार-बार अभ्यास द्वारा दैनिक गतिविधियों को इन बच्चों को सिखाया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बने, साथ ही यह भी ज्ञात हो कि किसी भी प्रकार की अक्षमता के लिए पूरे विश्व में अभी तक कोई इलाज या दवाई खोजी नहीं गई है इसे केवल व्यवहारिक शिक्षा प्रणाली द्वारा ही विकसित किया जा सकता है हमारे समाज में आज भी कई लोग ऐसे हैं जो इन बच्चों को मानसिक रोगी या पागल समझते हैं परंतु यह धारणा पूर्णतया गलत है यह बच्चे स्नेह के अधिकारी हैं इनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए ये बच्चे हर वह बात सीख सकते हैं जो इन्हें स्नेह पूर्वक, धैर्य एवं मेहनत के साथ सिखाई जाए, कार्यक्रम का संचालन कवि नीलेश चतुर्वेदी ने किया, कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी, व्यापारी, पत्रकार बंधु, मातृशक्ति सभी ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दी, कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव अजय सिंह रघुवंशी जी, नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष कांतिभाई शाह जी, वरिष्ठ व्यापारी सुदामा अग्रवाल, जी हरी बाबू अग्रवाल जी, शिक्षाविद प्रणय जैन, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी जी, महेंद्र ठाकुर जी, तेज नारायण श्रीवास्तव जी, मुन्ना लाल सोनी जी, सतीश जैन मंत्री जी, भाजपा नेत्री शशि यादव जी, राजपूत संगठन प्रमुख रंजीता सिंह जी, विजय अरोरा जी, राजेश नेमा जी, संजय गोयल जी, भागचंद वासवानी जी, किन्नर अध्यक्ष मुन्ना मामा, पत्रकार लोकेश श्रीवास्तव जी, नितेश श्रीवास्तव जी, मनोज गुप्ता, सरिता जैन, वासुदेव स्कूल प्रबंधक जयमाला खापरे, इनरव्हील क्लब से अनीता जैन, मिथिलेश शर्मा, मिनाली ओसवाल, मंजू ओसवाल, अनीता सुरेश जैन, सुरेखा जैन, स्वाति जैन, विमलेश माथुर, वैश्य महासम्मेलन से संगम गोयल, अनिता माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में बौद्धिक दिव्यांग बच्चे एवं उनके माता-पिता उपस्थित रहे ।
Social Plugin