श्योपुर | |
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा-2020 में जिले में 05 केन्द्रो पर होने पर परीक्षा पूर्व तैयारियों का आज भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बनाये गये 05 परीक्षा केन्द्रो पर 1140 आवेदक सम्मिलित होगें। साथ ही केन्द्र वार परीक्षार्थीओं की संख्या शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में 300 परीक्षार्थी, शासकीय मॉडल उ.मा.वि.श्योपुर में 250 परीक्षार्थी, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 200 एवं शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.श्योपुर में 390 परीक्षार्थी कोविड केन्द्र शासकीय श्रीहजारेश्वर उ.मा.वि.श्योपुर (कोरोना पोजीटिव) रहेगा। इसी प्रकार आयोग द्वारा मोबाइल फोन, अन्य इलैक्ट्रिोनिक उपकरण, हाथ घडी, कैलकुलेटर अन्य समस्त प्रकार की सामग्री प्रतिवंधित की गई है। सभी केन्द्रो के बाहर नमूना ओएमआर सीट चस्पा रहेगी। सम्भागीय पर्यवेक्षक श्री अशोक कुमार शर्मा, मोबा.नं. 9770107770 पर आवेदको को कोई परेशानी होने पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिले का कन्ट्रोल रूम का मोबा.नम्बर-8602673445 रहेगा। सभी विद्यार्थी डिस्पोजल मास्क लगाकर आवे अन्य मास्क की अनुमति नही होगी। काले बाल, बॉल पाईट का ही उपयोग किया जावेगा। |
Social Plugin