उज्जैन | |
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में विभिन्न खेलों का वातावरण बन रहा है। खेलों के लिये खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर सबको शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि अच्युतानन्द व्यायामशाला में शेड निर्माण के लिये पूर्व में केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यपाल श्री थावरचन्द गेहलोत ने 50 लाख रुपये स्वीकृत किये थे, वे साधुवाद के पात्र हैं। उज्जैन की पहचान मलखंब के लिये है। उन्होंने गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरूओं को प्रणाम करते हुए सबको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शेड निर्माण के कार्य के लिये सबको हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। |
Social Plugin