भोपाल | |
संयुक्त संचालक, कृषि ने भोपाल जिले के किसानों से अपने खेतों में निंदाई, गुड़ाई करने, कुल्फ़ा चलाने, डोरा चलाने, आदि शस्य क्रियाएं अपना कर भूमि में नमी संरक्षण करने की सलाह दी है। भूमि में दरारें पड़ने पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने पर सिंचाई करें। सोयाबीन फसल में तंबाकू की इल्ली या चने की इल्ली का प्रकोप होने पर कीट विशेष ’’फीरोमोन ट्रेप, तथा टी-आकार’’ की आकार की खुटीयां लगाने के कीट भक्षी पक्षीयों द्वारा संख्या नियंत्रित की जा सकती है तथा पूर्व मिश्रित कीटनाशक नोवाल्युरौन+इंडोक्साकार्ब का 850 मि.ली लीटर/है. की दर से छिंडकाव करने से तंबाकू की इल्ली या चने की इल्ली को नियंत्रित किया जा सकता है। सफेद मक्की एवं एफीड(माहो) के लिये पीला चिपचिपा ट्रेप लगायें, कुछ क्षेत्रों में चक्र भ्रंग का प्रकोप देखा गया है। इसके रोकथाम हेतु ग्रसित भाग को तोड़कर नष्ट करें तथा अनुंशसित कीटनाशक प्रोफेनोफास 50 ई.सी/1200 मि.ली लीटर/है. की दर से या इमामेक्टिन बेंजोएट 450 मि.ली लीटर/है. की दर से 500 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें एवं मक्का फसल में यदि फाल आर्मी वर्म नजर आए, तो इमामेक्टिन बेंजोएट दवा 220 ग्राम प्रति है.के मान से छिड़काव करें। |
Social Plugin