Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम खैरहा की प्रमुख समस्याओं का होगा निराकरण- प्रभारी मंत्री

 

शहडोल |
    प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामलेखावन पटेल ने शुक्रवार को जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम खैरहा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ग्राम खैरहा में नदी में नवीन पुल का कार्य तथा किसानों की क्रय भूमि का लंबित भुगतान जांच कराकर कराया जाएगा तथा इस क्षेत्र को विकास के हर पायदान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन और आम जन विकास को गति देने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी ऐसी हमारी सोच है। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में ग्रामीणों की अन्य विभिन्न मांगों को विस्तार से सुना और उनके निदान के हर संभव प्रयास करने का  आश्वासन भी दिया।
     इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थें।

Ad Code

Responsive Advertisement