Ticker

6/recent/ticker-posts

अमानक स्तर का बीज पाये जाने पर वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त

 

मुरैना | 
     रबी वर्ष 2020-21 में बीज गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पी.सी पटेल ने दो अमानक स्तर का बीज पाये जाने पर इनका वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है।
    श्री पटेल ने बताया कि मै. बालाजी कृषि सेवा केन्द्र पुरानी सब्जी मंडी जौरा और मै. न्यू गायत्री बीज भण्डार जौरा से बीज गेहूं का नमूना लिया गया था, जिसे विश्लेषण के लिये बीज प्रयोगशाला इंदौर भेजा गया। बीज प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीज अमानक की श्रेणी में पाया गया। दोंनो फर्मो को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये गये थे, जिसका जबाव प्रस्तुत न करने पर इन दोंनो फर्मो के वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है। 

Ad Code

Responsive Advertisement