Ticker

6/recent/ticker-posts

डेहरी के जलजीवन मिशन प्रोजेक्ट पर धार कलेक्टर श्री सिंह ने ली जानकारी

 

इन्दौर | 
 
    इंदौर संभाग के धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज कुक्षी के ग्राम डेहरी का निरीक्षण कर यहां जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट के बारे में एसडीएम विवेक कुमार सिंह से चर्चा की। सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ साथ थे। ज्ञात हो कि एसडीएम श्री सिंह पिछले 5-6 माह से प्रयास कर रहे है कि पीएचई की वाटर सप्लाई स्कीम को बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर यहा के लोगो को इसका लाभ दिला सके।

     कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जल मिशन के तहत पूरे जिले में लगभग 80 हजार लोगो को कनेक्शन दिया है और  डेहरी का भी प्रोजेक्ट ऑलरेडी सेंशन है। आज इसका लगभग 48 लाख का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया है। जिसमें एक अलग से स्पेशल मशीन लगेगी, जिससे पानी फलोराईड मुक्त हो जाता है। साथ ही कुक्षी की जो जल स्कीम है उसमें हर गांव में नल जल कनेक्शन करने की योजना चल रही है और कोशिश रहेगी की यह प्रोजेक्ट के साथ -साथ इसका का भी कार्य हो जाए। जैसे ही इसके लिए स्वीकृति मिलती है यह कार्य शुरू किया जाएगा।
 

Ad Code

Responsive Advertisement