Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धपाड़ा में हर्रा का पौधा रोपा

 

बैतूल | 28-जुलाई-2021
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जिले के ग्राम धपाड़ा (बोरी रिसोर्ट परिसर) में हर्रा का पौधा रोपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने की अपील की।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान  #OnePlantADay  के संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण करते हैं।  
   हर्रा का पेड़ पूरे भारत में पाया जाता है। हर्रा के फल से गले के रोगों में काफी आराम मिलता है। इसके फल का चूर्ण कफ को खत्म करने में उपयोगी है।
   औषधीय महत्व का होने की वजह से इसका उपयोग अनेक बीमारियों को दूर करने में किया जाता है।

Ad Code

Responsive Advertisement