
यूनिसेफ की राज्य स्तरीय दल द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया अंतर्गत ग्राम पांजराकला में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान यूनिसेफ दल ने ग्राम में गंभीर कुपोषित बच्चों हेतु चलाए जा रहे समेकित पोषण प्रबंधन कार्यक्रम की हितग्राहियों से भेंट की। यूनिसेफ दल ने हेल्थ वैलनेस सेंटर एवं आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली, दल प्रमुख यूनिसेफ से मार्गेट गवाडा द्वारा ग्राम पांजरा कला में कुपोषित बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की, ग्राम में टीकाकरण कार्य एवं अन्य स्वास्थय संबंधी गतिविधियों की संतोषजनक उपलब्धि पर उन्होंने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी ।
हेल्थ वैलनेस सेंटर में यूनिसेफ दल का ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही कुपोषण पर टीम द्वारा जन सामान्य से चर्चा की गई । यूनिसेफ के दल में चीफ आफ फील्ड ऑफिस यूनिसेफ मध्य प्रदेश माग्रेट गवाडा, डॉ समीर पवार, डॉ तरुण पटेल एवं सेम मोनिटर एम्स भोपाल से श्री दीपक पांडे शामिल रहें। भ्रमण के दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश मीना, सुपरवाइजर श्री अरुण चौरे, एमपीडब्ल्यू श्री मनोज मौर्य, सीएचओ सुश्री चित्रा राठौर, एएनएम श्रीमती शशि प्रभा शर्मा,आशा सहयोगी श्रीमती सविता पटेल एवं ग्राम की सभी आशा कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा चोरे, श्रीमती सराठे तथा महिला बाल विकास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।
Social Plugin