Ticker

6/recent/ticker-posts

भू अर्जन के प्रकरणों में समयसीमा में अवार्ड पारित किए जाएं लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें कमिश्नर नर्मदापुरम श्री श्रीवास्तव ने दिए निर्देश

 

होशंगाबाद | 
    संभाग के तीनों जिले में प्रचलित भू अर्जन के प्रकरणों में समय सीमा में अवार्ड पारित कर संबंधितों को नियमानुसार शीघ्र राशि का वितरण किया जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के अपर कलेक्टर्स को दिए हैं। बुधवार 30 जून को कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने भू अर्जन, स्वामित्व योजना एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
   कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में स्वामित्व योजना के तहत चल रहे सर्वे कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सर्वे कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
   कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि तीनों जिले में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों तथा ऐसे प्रकरण जिनमें अनुकंपा नियुक्ति दी जाना है, किंतु अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे प्रकरणों में संबंधितों को प्रेरित कर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें।
   बैठक में उपायुक्त नर्मदापुरम श्रीमती अंजलि जोसेफ, अपर कलेक्टर होशंगाबाद श्री जी पी माली, अपर कलेक्टर बैतूल श्री जे पी सचान अपर कलेक्टर हरदा श्री जे पी सैयाम उपस्थित रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement