Ticker

6/recent/ticker-posts

कम्पनियो मे कार्यतर कर्मी जिनकी कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई उनके परिजनो को रोजगार उपलब्ध कराये - कलेक्टर विस्थापितो से विशेष शिविरो मे प्राप्त आवेदन पंत्रो का समय सीमा मे करे निराकरणः-राजीव रंजन मीना

 

सिंगरौली | 
    जिले मे कार्यरत सभी परियोजनाओ के कर्मियो सहित संविदा आउटसोर्सिग के माध्यम से परियोजनाओ मे कार्यरित कर्मी यदि उनकी मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है तो संबंधित कंम्पनियो को मृत कर्मी के परिजनो को योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे जिले मे कार्यरत विभिन्न कंम्पनियो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।
      विदित हो कि कलेक्टर के अध्यक्षता मे विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित हुई बैठक के दौरान कलेक्टर ने कम्पनियो के उपस्थित प्रतिनिधियो से कोरोना वायरस के तीसरी लहर को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओ के संबंध मे वृहद रूप से चर्चा उपरान्त निर्देश दिये गये कि निर्धारित समय पर तीसरी लहर को रोकने से संबंधित सभी तैयारियो को पूर्व मे दिये गये निर्देशो के तहत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि परियोजनाओ के कार्यरत कर्मियो एवं उनके परिजनो सहित कालानियो से विस्थापित हुये रहवासियो के साथ साथ अपने क्षेत्र के ग्रामो के रहवासियो का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिन व्यक्तियो को वक्सीन की प्रथम डोज लग चुकी समय आने पर उन्हे दूसरा डोज भी लगवाया जाना सुनिश्चित करे।
       कलेक्टर ने परियोजनाओ मे बनाये गये ऐस डाईक एवं ओवर डंम्पिग के संबंध मे चर्चा करते हुये निर्देश दिये कि जिला प्रशासन एवं कंम्पनी के  संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर वास्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराये।उन्होने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अकुर योजना के तहत सभी कंम्पनियो को वृहद वृक्षा रोपण अपने अपने क्षेत्रो मे कराया जाना है। उन्होने निर्देश दिया कि वृक्षा रोपण उपरान्त उनका फोटोग्रफ भी अपलोड करे। उन्होने स्थानीय व्यक्तियो को रोजगार मुहैया कराने के संबंध मे चर्चा उपरान्त निर्देश दिये कि शीघ्र रोजगार कार्यक्रम का जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेगे सभी कंम्पनिया अपने आवश्यकता अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर जानकारी से अवगत कराये। ताकि रोजगार मेले का लाभ जिले के बेरोजगारो को मिल सके।
  कलेक्टर ने कहा कि  दिसम्बर एवं 2020 एवं जनवरी 2021 जिला स्तर पर वृहद रूप से विशेष शिविर आयोजित कर कंम्पनियो के द्वारा जन सुनवाई की गई थी उस दौरान प्राप्त हुये आवेदन पंत्रो के निराकरण की जानकारी उपस्थित कंम्पनियो के प्रतिधियो से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन प्रकरणो का अभी तक निराकरण नही किया गया है उनका निराकरण गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य मे प्राप्त होने वाले आवेदनो को समय से निराकृत किया जा सके। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 9 बजे अलग अलग परियोजनाओ मे प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समीक्षा की जायेगी।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, विकास सिंह,एसडीएम ऋषि पवार, माड़ा एसडीएम एसपी मिश्रा, सहित विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement