Ticker

6/recent/ticker-posts

महाराष्ट्र राज्य से बस परिवहन का संचालन 7 जुलाई तक के लिये स्थगित

 

छिन्दवाड़ा | 
    राज्य शासन के परिवहन विभाग द्वारा कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण के प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये लोक हित में महाराष्ट्र राज्य से आने और जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित रखते हुये इस स्थगन की अवधि को विस्तारित करते हुये आगामी 7 जुलाई तक की अवधि के लिये बस परिवहन संचालन को स्थगित कर दिया गया है। पूर्व में यह अवधि 30 जून तक के लिये निर्धारित थी तथा अब आगामी 7 जुलाई तक लोक हित में अंतर्राज्यीय अनुज्ञाओं और अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित महाराष्ट्र राज्य की सभी यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं हो सकेगा। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और सभी परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी को इस संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
 

Ad Code

Responsive Advertisement