सतना | |
सतना जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के मार्गदर्शन में आबकारी टीम सतना द्वारा लगातार जिले के विभिन्न संदिग्ध इलाकों में मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय को प्रतिबंधित करने के लिये छापामार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान मंगलवार को सतना जिले के वृत्त-नागौद में ग्राम-गोवरॉव खुर्द में शराब बनाने वाले अड्डों में छापामार कार्यवाही की गई। इन अड्डो में 16 लीटर हाथ से निर्मित महुआ शराब एवं 3 हजार 30 कि.ग्रा. महुआ लाहन बरामद किया गया। अवैध शराब के अड्डों पर लावारिश रूप से बरामद महुआ लाहन के साथ शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को नष्ट भी किया गया। छापामार कार्यवाही में अवैध शराब में संलिप्त 6 व्यक्तियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में राजेश कुमार पटेल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी, नीलेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक कु. सोनिया ठाकुर, कुंजलाल सिंह, लोकेश प्रताप सिह, जागेन्द्र सिंह, राजललन शुक्ला, शिवओम सिह, मंगलदीन कोल, रमाशंकर मिश्रा, शंकर प्रजापति, श्रीमती सरिता बिजौरिया, आबकारी आरक्षक एवं नगर सैनिक के जवान उपस्थित रहे। जिले मे विशेष अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण परिवहन व विक्रय रोकथाम की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। |
Social Plugin