Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पंचायत परिसर में 60 पौधों का अंकुर अभियान के तहत रोपण किया गया

 

मुरैना | 
     अंकुर अभियान के तहत गत दिवस जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के नेतृत्व व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी के सहयोग और समस्त जिला अधिकारियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री तिलक सिंह, एसबीएमडीसी श्री कमल यादव, श्री पुष्पेंद्र जादोन, जिला परियोजना परियोजना प्रबन्धक श्री दिनेश सिंह तोमर सहित समस्त जिला पंचायत अधिकारियों व कर्मचारियों ने 60 पौधों का रोपण किया। जिसमें समस्त पौधों को अंकुर अभियान के तहत वायुदूत पर लोकेशन सहित सम्मिलित किया गया।
    इसके एक माह बाद इन पौधों के द्वितीय चित्र व उसके जीवित रहने के लिये सतत् निगरानी का दायित्व भी लेते समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने अपने लगाऐ। पौधों को चिन्हित कर नाम पट्टिका लगाकर यह सुनिश्चियत भी किया है कि इसमें समय-समय पर आवश्यकतानुसार खाद, पानी व रखवाली का दायित्व भी स्वेच्छिक स्वयं सेवी भावना से स्वयं करेंगे।

Ad Code

Responsive Advertisement