Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्व शिक्षा अभियान के क्रियान्वयन में सभी 5 कम्पोनेंट में छिन्दवाड़ा जिले को प्रदेश स्तर पर मिली प्रथम रैंक

 

छिन्दवाड़ा | 
    राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री एस.धनराजू द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई । इस समीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप 10 जिलों में सभी 5 कम्पोनेंट में छिन्दवाड़ा जिले को प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। जिले की इस उपलब्धि पर संचालक श्री धनराजू ने कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री संजय दुबे और सर्व शिक्षा अभियान की पूरी टीम को बधाई दी है। कलेक्टर श्री सुमन द्वारा भी सर्व शिक्षा अभियान की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनायें देते हुये जिले में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन को बनाये रखने के लिये कहा है।

Ad Code

Responsive Advertisement