
प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामलेखावन पटेल ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में वर्ष 2020-21 के सेवा निवृत्त 30 शासकीय सेवकों की उपादान की राशि 3 करोड 30 लाख 47 हजार 196 रूपये तथा परिवार पेंशन की राषि 9 लाख13 हजार 650 रूपये का वितरण किया। ज्ञात हो कि, ये कर्मचारी शासकीय सेवक से सेवा निवृत्त हुए है जिनमें श्रीमती आषा सिंह शिक्षक, श्री गोकुल प्रसाद खैरवार भृत्य, श्री विष्णुनारायण मिश्रा, उमाषंकर शुक्ला, श्री छोटेलाल कोल, श्री मिखाइल खान,श्रीमती फरजाना सिद्दिकी, बलराम प्रसाद मिश्रा, श्रीमती चैबीबाई बैगा, श्रीमती मुलिया सिंह, श्री ददूलिया कोल,श्रीमती जामती सोनवानी, श्री कुलदीप सिंह, श्री चन्द्रशेखर तिवारी सहायक शिक्षक, श्री भाइया लाल शुक्ला उप निरीक्षक, श्री विजय कुमार जैन उपयंत्री श्री राजेश कुमार नामदेव सहायक वर्ग-02, श्री दालचंद्र गुप्ता रीडर, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री सन्त कुमार श्रीवास्तव स्थल सहायक, श्रीमती अंजली गुप्ता लेखापाल, श्री राजेश प्रसाद शुक्ला निज सहायक, श्री वाषुदेव प्रसाद तिवारी, श्री कमलाप्रसाद साकेत, कंपाउंडर, श्रीमती गोमती बरकड़े उप निरीक्षक, आरपी साहू व्याख्याता, श्री रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा हेड मास्टर, श्री शिवप्रसाद कचेर भृत्य, श्रीमती कमला सिंह एडीएओ एवं श्री राममित्र वैश प्राचार्य के नाम शामिल है।
Social Plugin