मुरैना | |
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार एवं आरसेटी निदेशक श्री आरपी गर्ग ने “अंकुर“ कार्यक्रम के तहत सेंट्रल ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में 30 फलदार पौधों का रोपण किया। जिसमें जामुन, कटहल, अमरूद आवंला सहित पांच अशोक के पौधे भी लगाये। इस वृक्षारोपण अभियान में श्री राजवीर सिंह तोमर, श्री रियाज खान सहित श्री टीकाराम ने भी श्रमदान देकर पर्यावरण संरक्षण जैसी बहुमूल्य जिम्मेवारी में अपनी स्वेच्छिक रुचि दिखाई। शत-प्रतिशत पौधों को जीवित रखने व उसके समुचित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिये प्रशिक्षण संस्थान के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। जिसका निरीक्षण अग्रणी जिला प्रबंधक श्री कर्नल कुमार प्रत्येक सप्ताह करेंगे। एलडीएम श्री कर्नल कुमार ने बताया कि जिले में सभी बैंककर्मी के सहयोग से 1 हजार 700 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिये सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया जा चुका है। वृक्षरोपण के लिये शासकीय भूमि आवंटन व मानसून की पूर्ण आहट के बाद वृक्षारोपण की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी। |
Social Plugin