Ticker

6/recent/ticker-posts

कमिश्नर द्वारा जिला स्तरीय राजस्व सेवा अभियान की समीक्षा बैठक 3 से 5 अगस्त तक

 

शहडोल | 
    उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग ने जानकारी दी है कि  कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि, शहडोल संभाग के शहडोल जिले के राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 3 अगस्त 2021 को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभागार में, उमरिया जिले की राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 4 अगस्त 2021 को कलेक्टर कार्यालय उमरिया के सभागार में प्रात: 11 बजे से एवं अनूपपुर जिले की राजस्व अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 5 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई है। उहोंने बताया कि संभाग के अन्तर्गत राजस्व कार्यो में रैकिंग सुधार एवं आम नागरिकों तथा हितधारियों को राजस्व विभाग की सेवाएं त्वरित उपलब्ध कराने की दृष्टि से 15 जून से 15 सितम्बर 2021 तक राजस्व सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। 

Ad Code

Responsive Advertisement