होशंगाबाद | |
जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 28 जुलाई बुधवार को 07 केन्द्रों में कोवेक्सीन वेक्सीन का सेकंड डोज एवं 75 केन्द्रों में कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम एवं सेकंड डोज लगाया जाएगा। होशंगाबाद नगर में प्री ऑनलाइन साइट के आधार पर किया जाएगा टीकाकरण। स्थानीय टीकाकरण केंद्रों की प्री ऑनलाइन स्लाट बुकिंग 27 जुलाई मंगलवार को रात्रि 9:00 बजे से ओपन किया जाएगा ।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि बुधवार 28 जुलाई की स्थिति में कोवेक्सीन का 28 दिन पहले लगवा चुके नागरिकों को सेकंड डोज 07 टीकाकरण केन्द्रों में लगाया जाएगा, जिनमे होम साइंस कॉलेज होशंगाबाद में 400 , शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 150, शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 200,जनपद पंचायत भवन पिपरिया में 200 एवं मंगल भवन सोहागपुर में 200, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 300 एव सेंट कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400 इस प्रकार कुल 1850 कोवेक्सीन के सेकंड डोज़ लगाए जाएंगे। कोविशील्ड का प्रथम एवं सेकंड डोज शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 600, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 600 , मिडिल स्कूल ग्वालटोली में 400, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 500 वर्कप्लेस बीटीआई प्राथमिक शाला एनसीसी बटालियन होशंगाबाद में 400 विंध्यवासिनी स्कूल रायपुर रोड मालाखेड़ी में 500, बाबई ब्लाक के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल बाबई में 300, माध्यमिक कन्या स्कूल बाबई में 300, वर्कप्लेस माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय बाबई में 200, नवीन नगर पंचायत भवन मंगल वारा बाज़ार बाबई में 300, परसराम भवन पटेल मोहल्ला बाबई में 300,पंचायत भवन बगलोन में 250 ,शासकीय स्कूल मांगरोल में 250 ,पंचायत भवन ताल केसरी में 250 , शासकीय स्कूल भवन भानपुर में 250, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन गुजरवाडा में 200 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागरा तवा में 250,डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन लोहारिया कला में 250 ,शासकीय हाई स्कूल निमसाडिया में 300 , शासकीय हाई स्कूल भीलाखेड़ी में 300, शासकीय स्कूल टिगरिया में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र कांन्द्रा खेड़ी में 300 ,पंचायत भवन पालनपुर में 450 शासकीय स्कूल बीसारोड़ा में 400 शासकीय स्कूल बरनडूआ में 300,इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 600, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 400, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 700 ,अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 300, नूर उल हक पब्लिक स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में 400 ,रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 300 ,बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 400,केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल डांडी बाड़ा में 300, शासकीय स्कूल घाटली में 300, ऑडनेंस फैक्ट्री इटारसी में 300, पंचायत भवन जुझारपुर में 300 ,पंचायत भवन मलोथर में 300 ,पंचायत भवन सहेली में 300 ,शासकीय स्कूल सोनतलाई में 300,बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल में टैगोर स्कूल में 300, शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में 300, पंचायत भवन बाचावानी में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 350, पंचायत भवन निभोरा में 300, पंचायत भवन सेमखेड़ा में 350, पंचायत भवन महुआखेड़ा(कपूरी) में 300,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन पाली में 350, आरएनए स्कूल पिपरिया में 300, उप स्वास्थ्य केंद्र वीजनवाड़ा मैं 300, उप स्वास्थ्य केंद्र खापरखेड़ा में 300,उप स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में 350, पंचायत भवन राईखेड़ी में 350, सुभाष स्कूल पिपरिया में 350, गांधी स्कूल पिपरिया में 350, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 200, पीजी कॉलेज शोभापुर रोड पिपरिया में 400, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 300, शासकीय स्कूल सेमरी में 300, शासकीय स्कूल शोभापुर में 300, पंचायत भवन भोंखेड़ीखुर्द में 200, पंचायत भवन बरुआ ढाना में 300,पंचायत भवन पामली में200, पंचायत भवन कामती में 250, शासकीय स्कूल बढ़िया खेड़ी में 200, ग्राम पंचायत भवन करनपुर में 250, शासकीय स्कूल महुआ खेड़ा में 200सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनी मालवा में 300, कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में 300 , शासकीय कन्या शाला शिवपुर में 300, पंचायत भवन रावणपीपल में 300, पंचायत भवन तिनस्या में 300, शासकीय हाई स्कूल रेहडा में 300, प्राथमिक शाला भिलाड़िया कला में 300, शासकीय माध्यमिक शाला मकोडिया में 300,शासकीय हाई स्कूल जमानी में 300 इस प्रकार कुल 24250 नागरिकों के कोविशील्ड टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। नागरिकों से आग्रह है किया है कि कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड टीकाकरण पूर्ण कराएं। टीकाकरण केंद्रों मे पंजीयन जिला मुख्यालय होशंगाबाद के प्री ऑन लाइन स्लॉटबुकिंग एवं अन्य शहरी/ ग्रामीण निकायों में टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। |
Social Plugin