Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को जिले में 19 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थियों के लिए टैगोर मॉडल हॉयर सैकंडरी स्कूल को बनाया गया विशेष केंद्र

 

होशंगाबाद | 
    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 रविवार 25 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा इस दिन दो सत्रों में प्रातः 10:00  से 12:00 बजे तथा दोपहर  2 :15 से 4: 15 तक होगी। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिले में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए टैगोर मॉडल हॉयर सैकंडरी स्कूल आनंद नगर होशंगाबाद को विशेष केंद्र बनाया गया है।
   कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह निर्धारित परीक्षा केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल अनुसार समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं।
संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
   मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा  राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की वर्तमान व्यवस्था के अतिरिक्त इस महत्वपूर्ण परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मॉनिटरिंग के लिए नर्मदापुरम संभाग हेतु सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री शिवनारायण रुपला को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।जिनका मोबाइल नंबर 9425147740 हैं। परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी पर्यवेक्षक को दे सकते हैं।
    संभागीय पर्यवेक्षक ( प्रेक्षक) के जिले में परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान लाइजनिंग के लिए सहायक संचालक जिला रेशम केंद्र श्री शरद कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 8839341527 को नियुक्त किया गया है।
उडनदस्तों का गठन
   परीक्षा के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन तथा कानून / शांति व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए परीक्षा केन्द्रों के लिए 2 उडनदस्तों का गठन किया गया है।  प्रथम दल में उड़नदस्ता दल प्रभारी अनुविभागीय दंडाधिकारी होशंगाबाद श्रीमती फरहीन खान तथा सहायक उड़नदस्ता दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) होशंगाबाद सुश्री मंजू चौहान एवं तहसीलदार (शहरी) होशंगाबाद श्रीमती निधि चौकसे को उड़नदस्ता दल सदस्य नियुक्त किया गया हैं। द्वितीय दल में  उड़नदस्ता दल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी होशंगाबाद को श्रीमती मोहिनी शर्मा,   तथा  सहायक उड़नदस्ता दल प्रभारी  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी श्री महेन्द्र कुमार मालवीय एवं तहसीलदार (ग्रामीण), होशंगाबाद श्री शैलेन्द्र बडोनिया को उड़नदस्ता दल सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाता है
परीक्षा में यह वस्तुएं रहेंगी प्रतिबंधित
 परीक्षा केन्द्र पर जूते मौजे पहनकर आना प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडिल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लचर, बकल, घडी, हाथों में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट एवं टोपी वर्जित है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाना परीक्षा केन्द्र पर वर्जित है।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिले में होशंगाबाद  अन्तर्गत कैंपेन पब्लिक हायर सैकंडरी स्कूल होशंगाबाद,  ज्ञानोदय स्कूल बीटीआई रोड, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल जुमेराती, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल इतवारा बाजार,  गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल एसपीएम हरदा रोड गेट 1,  शासकीय नर्मदा कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज तकनीकी परिसर आईटीआई रोड , एसएनजी हॉयर सैकंडरी स्कूल नियर बस स्टैंड, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंगलवारा, होम साइंस पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज होशंगाबाद, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इटारसी रोड, रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, सैंट चार्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रसूलिया, सैंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद, सेमीरिटनस  स्कूल सांदीपनी परिसर, सरवाइट कॉन्वेंट स्कूल हाउसिंग बोर्ड, सेठ गुरु प्रसाद अग्रवाल हॉयर सैकंडरी स्कूल एकता चौक, शांतिनिकेतन मोंटेसरी सीनियर सैकंडरी स्कूल सदर बाजार एवं कोविड विशेष केंद्र टैगोर मॉडल हॉयर सैकंडरी स्कूल आनंद नगर  में आयोजित की जाएगी।

 

Ad Code

Responsive Advertisement