Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग ने जप्त किया 20 किलो महुआ लाहन एवं हाथभट्टी मदिरा

 

सिंगरौली | 
    कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एन व्यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकरी उप निरीक्षक श्वेता सिंह के नेतृत्व में छापा मार कर रामशरण प्रजापति के मकान से 20 किलोग्राम महुआ लाहन रघुवीर साकेत के मकान से 05 लीटर हाथ भट्टी मदिरा दिलराज जायसवाल के मकान से 45 किलोग्राम श्रीमती जायसवाल के मकान से 08 लीटर हाथभट्टी मदिरा एव 20 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) (च) के तहत प्रकरण बनाये गये। सहयोगी दल में शीवेन्द्र सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक, बहादुर सिंह गोंड़, भास्कर दत्त राल्ही एव आलोक सिंह आबकारी आरक्षकों  का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement