मुरैना | |
इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में पीजी कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना, गर्ल्स स्कूल दत्तपुरा मुरैना, गर्ल्स कॉलेज दत्तपुरा मुरैना, शासकीय एक्सीलेन्स स्कूल मुरैना, शासकीय जीडी जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, पॉलीटेक्निक कॉलेज बड़ोखर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 मुरैना, शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान टेकरी मुरैना, विक्टर कॉन्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल करूआ एबी रोड़ मुरैना, पंडि़त श्यामचरण उपाध्याय कॉलेज जौरा रोड़ मुरैना, नील वर्ल्ड स्कूल टीआर पुरम एबी रोड़ मुरैना, गंगा पब्लिक स्कूल मुरैना, एमानुल हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, ऋषि गालव कॉलेज मुरैना, एमजी मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरैना, सेन्ट मेरी स्कूल मुरैना और शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल गणेशपुरा मुरैना में 25 जुलाई 2021 को दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 02.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आयोजित की जाएगी। कोविड-19 पॉजीटिव अभ्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा केन्द्र कोविड-19 पॉजिटिव अभ्यार्थियों के बैठने के लिए मॉडल स्कूल गणेशपुरा मुरैना को बनाया है, जिसमें कोविड-19 से संक्रमित परीक्षार्थी बैठेंगे। कोविड-19 पॉजीटिव अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर चिकित्सा विभाग से डॉक्टर्स एवं नर्सो को वीक्षकीय कार्य के लिए लगाया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा दिवस को भी कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उसे प्रारूप भरवाकर, पॉजीटिव परीक्षार्थियों के लिए विशेष केन्द्र पर स्थानांतरित किया जाएगा।अभ्यर्थी को कोविड-19 गाइडलाइन का करना होगा पालन सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 महामारी के संबंध में शासन द्वारा जारी कोविड निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा में मानक स्तर का मास्क लगाकर आना होगा, तभी अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डिजायनर मास्क, रूमाल या गमछा आदि लगाकर आने वाले अभ्यार्थियों को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने पास स्वयं का पॉकेट सेनेटाइजर 100 एमएल बॉटल एवं पानी की एक लीटर की पारदर्शी बॉटल साथ में रख सकते हैं। सभी अभ्यर्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाए रखेंगे और अपने मास्क को परीक्षा के दौरान मुंह एवं नाक पर लगाकर रखेंगे। परीक्षा हॉल, कक्ष में यह रहेगा वर्जित मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार परीक्षा हॉल या कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, मोबाईल, पेजर तथा केलक्यूलेटर आदि पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। परीक्षा हॉल, कक्ष में अभ्यर्थी के पास मोबाईल या किसी भी प्रकार का संचार उपकरण होने पर अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा पूर्व सघन जॉच की जाएगी।परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अतिरिक्त बालों को बांधने का क्लचर या बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मेटेलिक या चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स या बॉलेट, टोपी वर्जित है। सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहने जाने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि की सूक्ष्मता से परीक्षण व तलाशी ली जाएगी। |
Social Plugin