Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी से बचाव और उपचार में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी से मिले "ई-वाय" के पदाधिकारी

 

धार | 
   लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव और उपचार में सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। मंत्री डॉ. चौधरी से आज मंत्रालय में ई-वाय स्वैच्छिक संगठन के पदाधिकारियों ने भेंट की।
   मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव और उपचार में सरकार के साथ समाज के हर नागरिक के सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के नागरिकों ने अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव और उपाय में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंत्री डॉ. चौधरी ने ई-वाय के द्वारा 10 लीटर क्षमता के मेडिकल ग्रेड के 50 ऑक्सीजन कन्सेंनट्रेटर उपलब्ध कराने पर संगठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कन्संनट्रेटर से 80 से 100 आईसीयू बेड्स को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कोविड-19 के उपचार में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।
   मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के पहले पाँच टीकाकरण दिवस में 50 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश देश में टीकाकरण में अव्वल है। अब तक प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके लगाये जा चुके हैं।
 

Ad Code

Responsive Advertisement