मुरैना | |
अंतरा फाउंडेशन द्वारा संचालित अक्षिता कार्यक्रम के द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओ को कोविड सहायता सामग्री एवं स्क्रीनिंग उपकरण के वितरण का शुभारंभ एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया और सीडीपीओ श्री अजय प्रताप सिंह एवं प्रभारी सिविल हॉस्पिटल अम्बाह के द्वारा किया गया। अम्बाह एवं खडि़याहार परियोजना के 12 सेक्टर की 364 आंगनबाड़ी केन्द्र, 364 कार्यकर्ता और 290 सहायिका हेतु 1092 सैनिटाइजर, 3330 एन-95 मास्क, 65400 ग्लब्स प्रदान किए गए। ब्लॉक के समस्त प्रसव केन्द्र को 1980 प्रति केन्द्र के अनुसार मेडिकल मास्क, 15 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। समस्त कोविड केयर सेंटर एवं कोविड टेस्टिंग सेन्टर के हेतु 1980 मेडिकल मास्क एवं 1980 स्टीराइल ग्लब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए। इसी प्रकार उपस्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात समस्त आशा एवं एएनएम को 273 नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, 212 सैनिटाइजर, 1092 बैटरी, 1600 एन-95 मास्क, 16300 ग्लब्स एवं 7860 स्टीराइल ग्लब्स समस्त एएनएम को प्रदान किए गए। समस्त एएनएम को निर्देशित किया गया कि प्राप्त सामग्री आशा कार्यकर्ता और अन्य को यशाशीघ्र वितरित कराएं। अंतरा फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशान्त कुशवाह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अम्बाह ब्लॉक में वितरण सम्पन्न कराया गया। |
Social Plugin