सतना | |
सांसद गणेश सिंह ने आक्सीजन प्लांट स्थापित करने वाली कार्यकारी एजेन्सी और ठेकेदारों से दूरभाष पर चर्चा कर सभी आक्सीजन प्लांट शीघ्र स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। सांसद श्री सिंह ने बताया कि सतना जिला अस्पताल में एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के दो आक्सीजन प्लांट प्रधानमंत्री केयर फण्ड से स्वीकृत किए गए हैं। एक प्लांट 550 लीटर प्रति मिनट क्षमता का मैहर सिविल अस्पताल के लिए स्वीकृत हुआ है। जिनके शेड निर्माण की एजेन्सी एनएचएआई को बनाया गया है। आक्सीजन प्लांट के टैंक और उपकरण लगाने की जिम्मेदारी ेना के डीआरडीओ को सौंपी गई है। डीआरडीओ ने सतना में आक्सीजन प्लांट लगाने की एजेन्सी एलएण्डटी को बनाया है। दूसरा आक्सीजन प्लांट मैहर में स्थापित किया जा रहा है। जहां निर्माण के नियत स्थल पर वाटर टैंक होने से स्थल परिवर्तन किया जा रहा है। यह कार्य एनएचएआई के निर्देशन में हो रहा है। सांसद श्री सिंह ने बताया कि इनके अलावा जिला अस्पताल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक 600 एलपीएम और एक प्लांट 550 लीटर प्रति मिनट का आक्सीजन प्लांट एमपीएसआरडीसी की तरफ से स्थापित किए जा रहे हैं। सतना जिले में इस प्रकार 5 नये आक्सीजन प्लांट स्वीकृत होने से अब आक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। कोविड के समय भी जिले में आक्सीजन की कोई कमी नहीं हुई थी। अब जिले में स्वीकृत 5 नये प्लांट के तैयार होने से 3600 लीटर प्रति मिनट का उत्पादन होगा जो जिले के लिए र्प्याप्त होगी। |
Social Plugin