Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम रिंछी के प्रेम नारायण ने कोविड वैक्सीन का टिका लगवाकर ग्रामीणों से टीका लगवाने का किया आग्रह - खुशियों की दास्ताँ

 

आगर-मालवा | 
आगर मालवा जिले में टीकाकरण महाभियान संचालित है आगर में टीकाकरण केंद्रों में बढ़ चढ़कर कोविड का टीका लगवाने हेतु नागरिक आ रहे हैं। टीकाकरण केंद्र रिंछी पर आए श्री प्रेमनारायण कुम्भकार टीका लगवाने के बाद कहते है  कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उन्होंने टीका लगवाया है, श्री कुम्भकार कहते हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। वे कहते हैं कि यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है। इससे लोगो कई तरह की बीमारी भी ठीक हो गई है, आप भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाए,  कोरोना की दूसरी लहर में हमने देखा कि कितने ही लोगो ने कोरोना से अपने परिजनों को खोया है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगवाकर अपने आपको सुरक्षित कर लेना चाहिए।

Ad Code

Responsive Advertisement