
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पैरालीगल वालेन्टियर श्रीमती विद्या श्रीमती विद्या तिवारी द्वारा समाज सेविका के रूप मे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये एक गरीब परिवार की कन्या संध्या मिश्रा को गोद लेकर उसके स्वैच्छिक भवानाओं के साथ विवाह कराया एवं शहडोल जिले के पी.एल.व्ही अखिलेश सिंह ने कंवर समाजसेवियों के साथ मिलकर इस वर्ष लग्न मुर्हुत में अपने समाज विधवा शांति सिंह कंवर ग्राम शाहपुर एवं विधुर राकेश सिंह कंवर ग्राम कदौड़ी के मध्य पुर्नविवाह का कार्य सम्पन्न कराया गया।
Social Plugin