छतरपुर | |
यह सच्ची कहानी है 85 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती जनकया देवी निवासी रानीपुरा नौगांव की। उन्होंने कोविड टीका लगवाकर समाज को मानव जीवन की सुरक्षा का संदेश दिया है। उनके द्वारा टीकाकरण कराने से समाज में इस बात का जागृति संदेश जन-जन तक पहुंचा है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कितना जरूरी है। श्रीमती जनकया देवी शारीरिक व्याधि के वावजूद सीधे खड़े होकर चलने में लाचार है। वह हाथों में डंडा थामे, झुककर चलती है। वह टीकाकरण दल के पास खुद चलकर पहुंची और कुर्सी पर बैठी। बैठने साथ ही उन्होंने टीकाकरण दल की महिलाओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उनके इस आचरण और संस्कार से भारतीय संस्कृति की झलक मिली। 85 साल की उम्र में भी उन्होंने साड़ी को दांतो से दबाए रखा। टीकाकरण कराने के लिए उनके मन में डर और भ्रम नही रहा। पैदल चलते हुए रानीपुरा नौगांव कोविड टीकाकरण केन्द्र पर उत्साह से सोमवार को पहुंची और टीका लगवाया उनके साथ आए व्यक्ति ने कर्मचारियों को आधार कार्ड दिखाया। |
Social Plugin