Ticker


हैलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का हुआ आत्मीय स्वागत

 

दमोह | 27-फरवरी-2021
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर में होमगार्ड ग्राउण्ड स्थित हैलीपेड पर पहुंचे। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संसदीय क्षेत्र खजुराहो श्री वी.डी. शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह भी उनके साथ आये। हैलीपेड में मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युम्न सिंह, विधायक हटा श्री पी.एल. तन्तुवाय, विधायक जबेरा श्री धमेन्द्र सिंह लोधी, विधायक पथरिया श्रीमती रामबाई सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, डॉ.रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से कमिश्नर सागर श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत सिंह चौहान द्वारा भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

Ad Code

Responsive Advertisement