भिण्ड | 27-फरवरी-2021 |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा शारीरिक रूप से निःशक्त पक्षकारों को न्यायालय परिसर में होने वाली परेशानियों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न्यायालय परिसर में ऐसे निःशक्त पक्षकारों के लिये पृथक विश्राम कक्ष जिला चिकित्सालय भिण्ड एवं प्राधिकरण के साथ मिलकर तैयार कराया गया। पलंग एवं विस्तरों युक्त उपरोक्त विश्राम कक्ष में निःशक्त पक्षकारों के लिए पृथक से विश्राम की व्यवस्था है, वहीं किसी भी पक्षकार या व्यक्ति का आकस्मिक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न अंचलों से आने वाले पक्षकारगण के न्यायालय परिसर में पृथक से बैठने हेतु बेचों की व्यवस्था भी विशेष प्रयासों से की गई है। ध्यातव्य है कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्ग के अधिकारों के प्रति अतिसंवेदनशील होकर निरन्तर उनके हितों हेतु प्रयत्नशील हैं। |
Social Plugin