Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद पंचायत नागौद के ग्रामों में नशामुक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

सतना | 
      मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय भोपाल के निर्देशानुसार संचालित नशामुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विद्यालय, महाविद्यालय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह के मार्गदर्शन में गत दिवस प्रमुख कलाकार केके शुक्ला, डॉ अमर सिंह, डॉ केपी तिवारी, आरपी चौधरी एवं सुमित खरे द्वारा जनपद पंचायत नागौद की ग्राम पंचायत आमा तथा चकरगोहान में नशामुक्त भारत अभियान के तहत चौपाल और नुक्कड़ सभा का आयोजन कर नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक, दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।
      कार्यक्रम के दौरान केके शुक्ला ने ग्रामीणो को बताया कि नशे के कारण कैंसर जैसी कई असाध्य बीमारियां होती हैं। नशे के कारण चोरी, हत्या, दुष्कर्म, लड़ाई-झगड़ा, सड़क दुर्घटना अनावश्यक वाद-विवाद जैसी घटनाओं के चलते आए दिन पुलिस थाना व अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। कार्यक्रम में लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से स्वयं बचने व समाज को बचाए रखने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समग्र अधिकारी नागौद अजीत मिश्रा ने उपस्थित जनों को नशीले पदार्थों से दूर रहने का संकल्प दिलाया।

Ad Code

Responsive Advertisement