ग्वालियर | |
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर में खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले मजबूर व गरीब लोगों के लिए निगम द्वारा संचालित किए जा रहे रैन बसेरों में उचित व्यवस्था के लिए स्वयं भी निरीक्षण किया गया तथा निगम के अपर आयुक्त एवं उपायुक्त स्तर के अधिकारी भी नियमित रुप से रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर माॅनीटरिंग करते हैं। जिससे आमजनों को बेहतर सुविधा मिल सके। प्रत्येक रैन बसेरा पर आने वाले नागरिकों को साफ सुथरे रजाई गददे मिलें तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं मिलें इसके लिए नियमित रुप से संबंधितों को निर्देशित किया जा रहा हैं। इसके साथ ही सभी रैब बसेरों पर महिलाओं व पुरुषों के ठहरने के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। निगमायुक्त श्री वर्मा द्वारा रैन बसेरा प्रभारी श्री धर्मेन्द्र भदौरिया को निर्देश दिए गए हैं कि सभी रैन बसेरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं हों इसके साथ ही प्रत्येक रैन बसेरा पर रात बिताने के लिए आने वाले नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रैन बसेरा के बाहर रैन बसेरा प्रभारी एवं संबंधित रैन बसेरा के मैनेजर का नम्बर अंकित होना चाहिए। पुलिस विभाग को भी लिखे पत्र नगर निगम द्वारा सभी पुलिस थानों को पत्र लिखा गया है कि रात्रि गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों को यदि कोई व्यक्ति सडक पर सोता हुआ मिले तो वह उसे नजदीकी रैन बसेरा में पंहुचाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही सभी रैन बसेरों के मैनेजरों को निर्देशित किया गया है कि सभी मैनेजर अपने-अपने रैन बसेरा के आसपास दो किलोमीटर के क्षेत्र में रात्रि के समय भ्रमण करें तथा कहीं भी कोई भी नागरिक सडक पर सोता हुआ मिले उसे रैन बसेरा में रात्रि विश्राम के लिए रुकवाया जाए। इसके अलावा नगर निगम के अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी यदि भ्रमण पर निकलते हैं और उन्हें कोई व्यक्ति सडक पर सोता हुआ मिले तो वह भी उस व्यक्ति को रैन बसेरा तक पंहुचाएं। रैन बसेरा प्रभारी श्री धर्मेन्द्र भदौरिया से उनके माबाईल नम्बर पर 9753853480 सम्पर्क किया जा सकता है।इन स्थानों पर चल रहे हैं रैन बसेरा नगर निगम ग्वालियर द्वारा बस स्टेन्ड पर 2, मांडरे की माता मंदिर के पास, आमखो बस स्टेन्ड के पास, मेहरा साहब की तलैया में, मानसिक आरोग्यशाला के सामने, पानी की टंकी मुरार के पास, सिविल हॉस्पिटल मुरार, जयारोग्य चिकित्सालय में रैन बसेरा संचालित किए जा रहे हैं। जहां आमजनों को निशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा निगम द्वारा प्रदान की गई है। |
Social Plugin