Ticker

6/recent/ticker-posts

गेहॅू उपार्जन के लिए सिकमी, बटाईदार किसानों के पंजीयन के निर्देश

 

मुरैना | 
      रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए जिले के किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं उपार्जन के लिए सिकमी और बटाईदार किसानों के पंजीयन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
    प्रमुख सचिव द्वारा जारी निर्देश के तहत सिकमी या बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन के लिए अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा पॉच हेक्टेयर से अधिक नहीं होना चाहिए। सिकमी, बटाईदार अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति या किसान द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध कराना जरूरी है। पंजीयन के समय सिकमी, बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नम्बर की जानकारी भी ली जाएगी। इसी प्रकार रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 फरवरी 2020 तक कराए गए सिकमी या बटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे। सिकमी या बटाईदार के पंजीयन, रकबा एवं फसल का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा करने पर पंजीयन मान्य होगा। उल्लेखनीय है कि सिकमी, बटाई व्यवस्था भूमिहीन तथा छोटे किसानों को दूसरे की भूमि पर खेती करने की एक व्यवस्था है।

Ad Code

Responsive Advertisement