Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगलदीन साहू का पक्के घर में रहने का हुआ सपना साकार "खुशियों की दास्तां"

 

शहडोल | 
    विकास की नई दिशा की तरफ भारत सरकार का बहुत बड़ा एवं सराहनीय कदम उन लाखों गरीब लोगों के लिए खुशी लेकर आया जिनके दिल में अपना पक्का घर बनाने का सपना था। भारत में पक्का आवास जरूरतमंदों के लिए सपना है, पर केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का शुरूआत किया गया।
       जिला मुख्यालय शहडोल से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत चरका के ग्रामवासी श्री मंगलदीन साहू जो अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहकर मजदूरी का कार्य करके अपना जीवन यापन तथा भरण पोषण करते थे। मंगलदीन साहू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह कच्चे मकान में रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, परंतु बरसात के दिनों में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मंगलदीन साहू को ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी प्राप्त हुई तथा उन्होंने ग्राम पंचायत से इस योजना के संबंध में सारी जानकारी लेकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
       मंगलदीन साहू ने अपना सारा दस्तावेज ग्राम पंचायत के सचिव को उपलब्ध करा दिया और प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु उसका पंजीयन स्वीकृत हो गई। मंगल दिन साहू को 20 जून 2019 को आवास स्वीकृत होकर प्रथम किस्त अनुदान राशि प्राप्त हुआ, अनुदान राशि प्राप्त होते ही मंगल दिन साहू को उसके पक्के घर का सपना साकार होते हुए दिखाई देने लगा तथा प्रथम किस से मिलने पर वह बिना देर किए अपना कार्य प्रारंभ किया और जैसे-जैसे किस्त मिलती गई वह आगे बढ़ता गया तथा उसका घर बनकर तैयार हो गया। हितग्राही के नए प्रधानमंत्री आवास योजना में छोटा सा रसोईघर और शौचालय भी तैयार किया गया। मंगल दिन साहू का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो गया।
    सपना साकार होते ही मंगल साहू का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए छत प्रदान करने की एक महत्वकांक्षी योजना है, इसका लाभ सभी गरीबों को मिलना चाहिए यही हमारी गुजारिश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उन लाखों गरीब लोगों के लिए खुशी लेकर आया है, जिनके दिल में अपना पक्का घर बनाने का सपना था।
 

Ad Code

Responsive Advertisement