सतना | |
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफार्म डिजाईन में बदलाव किया जा रहा है। इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उचण्उलहवअण्पद पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए यूनिफार्म डिजाईन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 25 फरवरी 2021 तक किया गया है। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका संवर्ग के लिए प्रथम एवं द्वितीय उत्कृष्ट डिजाइन का चयन किया जायेगा। प्रत्येक संवर्ग के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी को क्रमशः एक लाख एवं 50 हजार रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। रजिस्टर करने के लिए क्या करें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को लिंक https://mp.mygov.in/ पर जाना होगा और ऊपर ‘पंजीकरण करें’ बटन पर क्लिक करना होगा। ‘‘पंजीकरण करें’’ पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, यहां पर अपनी जानकारी भरें। जैसे कि अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल रजिस्टर करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसके द्वारा वेरीफाई करें। ओटीपी द्वारा लॉगिन कर यूनिफार्म डिजाईन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। |
Social Plugin