Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुसूदनगढ़ के मुबीन खाँ के विरुद्ध 3 माह की अवधि के लिये निरोधादेश पारित

 

गुना | 
 
    जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा लटेरी रोड मधुसूदनगढ़ के  मुबीन खाँ पुत्र चाँद खाँ  को लोक  व्यवस्था बनाये रखने  के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 03 (तीन) माह की अवधि के लिये निरोधादेश पारित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पारित आदेश का निर्वाह तत्काल कराते हुए केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरुद्ध रखे जाने के भी आदेश दिए हैं।
 

Ad Code

Responsive Advertisement