आगर-मालवा | |
कृषि उपज मंडी आगर में आज बुधवार को 926 किसानों द्वारा 9087 क्विंटल कुल उपज की आवक हुई। कुल उपज में 2658 क्विंटल आवक रायड़ा की रही । रायड़ा भाव 4000 - 5268 रुपए प्रति क्विंटल रहा। आज का भाव ▶️ गेहूं 2304 क्विंटल भाव 1540 से 1898, ▶️ चना विशाल 799 क्विंटल भाव 4000 से 4700, ▶️ चना डॉलर 68 क्विंटल भाव 4000 से 6531, ▶️ धनिया 1015 क्विंटल भाव 4000 से 6711, ▶️ मसूर 1878 क्विंटल भाव 4000 से 5326, ▶️ सोयाबीन 594 क्विंटल भाव 2900 से 5281, ▶️ मक्का 4 क्विंटल भाव 900 से 1141, ▶️ बटला 4 क्विंटल भाव 3251, ▶️ मेथी 21 क्विंटल भाव 4700 से 5081 ▶️ असालिया 88 क्विंटल भाव 4800 से 5280 रुपए प्रति क्विंटल रहे। सचिव कृषि उपज मंडी आगर ने बताया कि कृषक अपनी उपज नीलामी के दौरान बैंक पासबुकएवं आधार कार्ड कार्ड की फोटोकॉपी अनिवार्य रूप से लाएं। यदि बैंक द्वारा व्यापारियों को नगद राशि नहीं दी जाती है तो व्यापारी द्वारा कृषकों को आरटीजीएस से भुगतान किया जाएगा । मंडी सचिव ने कहा कि कृषक एक ट्राली में एक कृषक का ही माल विक्रय हेतु लावे तथा एक ट्राली में एक ही जिन्स लाएं, गेहूं व अन्य जिन्स अलग-अलग ट्राली में लाएं साथ ही किसान अपनी कृषि उपज को ट्राली में खुला हुआ लाएं एवं असुविधा से बचें। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत शारीरिक दूरी रखें एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।बच्चे, बुजुर्ग एवं अस्वस्थ व्यक्ति का मंडी प्रांगण में आना पूर्णत: वर्जित है। |
Social Plugin