मुरैना | |
चंबल संभाग में मुरैना भिण्ड और श्योपुर जिले की 1150 ग्राम पंचायतों में से 1072 ग्राम पंचायतों की जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) को तैयार करके शासन को ऑनलाइन किया है। 78 ग्राम पंचायतों में जिसमें सर्वाधिक भिण्ड जिले की 63 मुरैना जिसकी 8 और श्योपुर जिले की 7 ग्राम पंचायतों जीपीडीपी कार्य युद्ध स्तर पर किया जाता है। ग्वालियर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने एक जानकारी में बताया कि मुरैना जिले की 478 ग्राम पंचायतों में से 470 ग्राम पंचायतों की विकास योजना तैयार करके शासन को ऑनलाइन कर दी है। जिले की 8 ग्राम पंचायत जिनमें अंबाह, मुरैना की 2-2 पोरसा की 3 और सबलगढ की एक ग्राम पंचायत में विकास योजना पर कार्य चल रहा है। मुरैना जिले की अम्बाह जनपद पंचायत की 53 ग्राम पंचायतों में विकास योजना बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसी प्रकार जौरा जनपद पंचायतों की 70, कैलारस जनपद पंचायतों की 65, मुरैना जनपद पंचायतों की 104, पहाडगढ़ जनपद पंचायतों की 64, पोरसा जनपद पंचायतों की 50 और सबलगढ़़ जनपद पंचायतों की 64 ग्र्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। भिण्ड जिले में 63 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना का कार्य प्रगतिरत है। इनमें अटेर की 33, भिण्ड की 2, गोहद की 18, लहार की 3 और रौन जनपद पंचायत की 7 ग्राम पंचायते है। अटेर जनपद पंचायत की 54, भिण्ड जनपद पंचायत की 60 गोहद जनपद पंचायत की 70, लहार जनपद पंचायत की 62, मेहगांव जनपद पचंायत की 104, रौन जनपद पंचायत की 34 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। श्योपुर जिले की कराहल जनपद पंचायत की 50 ग्राम पंचायतों में 2 ग्राम पंचायतों को छोड़कर 48 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसी प्रकार श्योपुर जनपद पंचायत की 95 ग्राम पंचायतों में विकास योजना का कार्य पूर्ण कर लिया है। विजयपुर जनपद पंचायत की 80 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायतों को छोड़कर 75 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार कर ली गई है। |
Social Plugin