कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस, राजस्व अमले के माध्यम से श्योपुर तहसील के ग्राम बगवाज़ में सर्वे क्रमांक 452 रकबा 0.575 कृषि विभाग को आवंटित थी। जिस पर वीरेंद्र पुत्र करण सिंह तथा लटूर पुत्र कजोड़ ने अवैध रूप से कब्जा किया था कृषि विभाग की आवंटित भूमि आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया। मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग 3 करोड रूपये है।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्योपुर जिले के ग्राम बगवाज़ में कृषि विभाग के लिए आवंटित शासकीय भूमि पर वीरेंद्र पुत्र करण सिंह तथा लटूर पुत्र कजोड़ के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। ग्राम बगवाज़ की कृषि विभाग की भूमि सर्वे क्र. 452 रकबा 0.575 पर किये गये अतिक्रमण को पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों के माध्यम से हिटेची मशीन के द्वारा मुक्त कराया। इस भूमि की बाजारू कीमत लगभग 3 करोड रूपये है।
Social Plugin