इन्दौर | |
इंदौर संभाग के धार जिले में संचालनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश के निर्देशन में 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के लिए ‘‘वर्चुअल युवा उत्सव’’ अन्तर्गत कार्यक्रम गत दिवस को सम्पन्न हुआ। जिसमें कथक, शास्त्रीय नृत्य में कु. आंचल सचान प्रथम, प्रियांशी विजयवत द्वितीय, प्रतीक्षा मकाशे तृतीय रही। वादन विधा तबला में आदर्ष राठौर प्रथम, देवांश मण्डलाई द्वितीय, शिवम मालवीय तृतीय रहे, जबकि (लाइट) हारमोनियम में पुखराज सिन्दरा प्रथम रहे। वर्चुअल विजेताओं की वीडियों क्लिपिंग संभाग स्तर हेतु इन्दौर भेजी जाएगी। कार्यक्रम आरंभ में अतिथि कला गुरूओं ने युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद व सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया जनमें नुपुर कलाकेन्द्र की श्रीमती वृशाली देशमुख, श्री नवीन राठौर, पंकज राठौर, प्रिया शर्मा संगीत महाविद्यालय धार सम्मिलित थें। खेल और और युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि आदिकाल से मानवीय उल्हास और आनंद का मूल उत्सवप्रियता रही है और कोविडकाल में यही नृत्य और स्वास्थ्य ’’बुढ़ापे की लाठी’’ हैं। |
Social Plugin