इन्दौर | |
इंदौर संभाग के झाबुआ कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षित बेरोजगारों को रोगजार उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक किया गया। इन रोजगार मेलों में 543 युवक-युवतियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा नौकरी के लिए चयन किया गया। इन रोजगार मेलों के आयोजन में महाप्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्रसिंह इस्क्या तथा जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस.डुडवे तथा संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का विशेष योगदान रहा है। बांसवाड़ा सिन्टेक्स लिमिटेड बांसवाड़ा द्वारा 215, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर द्वारा 172, सिपेड भोपाल द्वारा 24, वेल्सन फर्टिलाइजर आणन्द गुजरात द्वारा 122 तथा एस आई एस सिक्योरिटी नीमच द्वारा 10 शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए चयन किया गया है। रामा में 126, मेघनगर में 59, झाबुआ में 138, राणापुर में 52, पेटलावद में 108 तथा थांदला में 60 युवक-युवतियों का नौकरी के लिए कम्पनियों द्वारा चयन किया गया है। |
Social Plugin