कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम श्री अमनबीर सिंह बैस, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एके अवधिया तथा डॉ संजय माहेश्वरी उपस्थित रहें। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक के माध्यम से आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर जिलेवासियों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। जिसमें निम्नांकित बिन्दु सम्मिलित हैं।
1. कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, सैनेटाईजर का उपयोग करें तथा शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
2. बड़ी संख्या में बुजुर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहें है। इसलिए बुजुर्गजन वैवाहिक कार्यक्रमों में जाने से बचें।
3. वैवाहिक समारोह में उन्ही रस्मों की अदायगी करें जो अत्यावश्यक हों। रस्म अदायगी में उतने ही व्यक्ति शामिल हों, जो आवश्यक हैं।
4. वैवाहिक कार्यक्रमों में यदि कोरोना के लक्षणयुक्त कोई रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति शामिल है, तो उससे सतर्क रहें, दूरी बनाएं एवं संभव हो सके तो उनसे कार्यक्रम स्थल से जाने का विनम्रतापूर्वक आग्रह करें। हम स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं दूसरांे को भी सुरक्षित रखें।
5. कोरोना वायरस के हल्के लक्षण आने पर लापरवाही न करें। तत्काल फीवर क्लीनिक में जाकर जांच कराएं। गंभीर एवं जटिल मामलों के विश्लेषण में सामने आया है कि हल्के लक्षण आने के बाद लापरवाही बरतने पर मरीज की स्थिति खतरनाक हो सकती है।
6. यदि आवश्यक न हो तो बाजार या सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। आवश्यक होने पर ही सुरक्षा संसाधनों के साथ घर से बाहर निकलें। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, इसे रोकने के लिए एहितयात बरती जाए।
7. कई पॉजिटिव मरीजों ने अनुभव साझा करते हुए बताया है कि लक्षणयुक्त परिचित के साथ निकट सम्पर्क होने के कारण वह संक्रमित हुआ। यदि समूह में कोई भी व्यक्ति में सर्दी, छीकने जैसे लक्षण हो तो उसे विनम्रतापूर्वक टेस्टिंग हेतु आग्रह करें और जांच उपरांत ही सम्मिलित करें।
8. ज्यादातर मामलों में देखने मे आया है कि संक्रमित व्यक्ति नए लोगों के संपर्क में तो सावधानी करता है पर परिचित या रिश्तेदार के साथ असावधान हो जाता है। कृपया ध्यान रखें कि संक्रमण परिचित या अपरिचित में भेद नही करता ।
Social Plugin