Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.डीएम संगतानी ने की मास्क लगाने की अपील

दमोह | 


 

   दमोह के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.डीएम संगतानी ने जिले के निवासियो से अपील करते हुए कहा कि आप कही भी जायें विशेष रूप से मार्केट या हॉस्पिटल जाये तो मास्क पहनकर जरूर जायें। उन्होंने कहा कोरोना पीडित मरीज जो घर मे रह रहे है जिन्हें होम आईसोलेट किया गया है वह अपने घर पर ही रहे, बाहर ना निकले, साथ ही उनके परिवार वाले जब भी उनसे बात करे मास्क जरूर पहनकर बात करे, बिना मास्क के कोरोना पीडित से ना मिले।
   उन्होंने आगे कहा यदि आप बारात समारोह या अन्य किसी समारोह मे जा रहे हो तो सभी मास्क अवश्य रूप से पहने ताकि एक दूसरे से कोरोना ना फैलें। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन किया जायें।



Ad Code

Responsive Advertisement