हरदा | |
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सोमवार 30 नवम्बर को कुल 349 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 09 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 340 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में सिराली निवासी 28 वर्षीय पुरुष, कचबैड़ी हंडिया निवासी 40 वर्षीय महिला, टिमरनी निवासी 70 वर्षीय पुरुष, हरदा निवासी 41 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय पुरुष तथा 35 वर्षीय पुरुष, बस स्टेशन के पास हरदा निवासी 35 वर्षीय पुरुष, विकास नगर हरदा निवासी 35 वर्षीय महिला तथा शकूर कॉलोनी हरदा निवासी 9 वर्षीय बालिका शामिल है। सोमवार को 188 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 36024 में से 35362 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 662 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 94 है, 1715 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 320 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया। |
Social Plugin