कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने गत दिवस डीएफओ श्री नरेश दोहरे के साथ जोगा का योगा ग्राम व जोगा किले का निरीक्षण किया। उन्होंने जोगा के किले के इतिहास के बारे में जानकारी लेते हुए ईकोटूरिज्म के विकास की संभावनाएं तलाशी। उन्होंने कहा कि जोगा में इको टूरिज्म को विकसित किया जाएगा। कलेक्टर ने जोगा की साफ सफाई हेतु निर्देश देते हुए किले पर उपस्थित घास की साफ सफाई मनरेगा के अंतर्गत कराने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने गांव के लोगों से चर्चा की तथा पुरुष और महिलाओं को अलग-अलग स्व सहायता समूह बनाने हेतु कहा। कलेक्टर ने समझाते हुए कहा कि जोगा में आने वाले पर्यटकों को पॉलिथीन की गंदगी करने से रोकें व पंचायत समिति के माध्यम से गंदगी करने पर शुल्क की वसूली की जाए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम मसन गांव निवासी सरदार भायरे के द्वारा बांस मीशन की सहायता से दोना पत्तल उद्योग, सब्जी लगाने मे बांस का उपयोग तथा बांस रोपण इत्यादि कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने एस नवाचार की सराहना की।
Social Plugin