Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के हेतु दिया ‘‘बैंक सखी’’ का प्रशिक्षण

सतना | 


 

      जिले के विभिन्न ग्रामों से आई 30 महिलाओं को इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 6 दिवसीय ‘‘बैंक सखी’’ प्रशिक्षण के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु बाफना रहीं। कार्यकम की पृष्ठभूमि आरसेटी निदेशक श्री गोपाल कुमार द्वारा रखी गई।
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को बैंक सखी बनकर ग्राम स्तर पर बैंकिंग सुविधाओं को पहचाने के साथ आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। बैंक सखी डिजिटल मोड से लोगों को घर पर बैंकिग सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगें एवं पैसों का लेन देन भी कर सकेंगे। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रमोद शुक्ला द्वारा बैंक सखी को ‘‘बैंक आया आपके द्वार’’ को साकार करने की बात कही गई। इससे ग्राम के अशिक्षित, विकलांग, वंचित व्यक्तियों को अपने गांव में ही बैंक सखी के माध्यम से बैंक सेवाओं एवं शासकीय विभागों की योजनाओं का आनलाईन लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री सुखेन्द्र प्रसाद फैकल्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सत्य कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार साहू कार्यालय सहायक एवं बैंक सखी कार्यक्रम के प्रशिक्षक श्री पी.के. सिंह उपस्थित रहे।



Ad Code

Responsive Advertisement