शहडोल | |
शहडोल जिले के ग्राम जुगवानी निवासी अर्जुन सिंह परस्ते है। उन्होने बताया कि मैं अपने परिवार के लिये कुछ अच्छा करना चाहता था और अपने परिवार को हमेषा सुखी देखना चाहत था लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। उन्होने बताया कि एक दिन मैं शहडोल में स्वरोजगार जागरूकता शिविर उद्योग विभाग द्वारा लगाया गया था तो मैं भी अपनी जिज्ञासा के साथ वहां पंहुचा और वहां के अधिकारियों से अपनी बात रखी तो सहायक प्रबंधक तुरंत ही मेरेे प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए प्रकरण तैयार कर दिये। प्रकरण बनने के पश्चात सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शहडोल को भेजा गया था तथा बैंकर्स भी प्रस्ताव से सहमत थे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मुझे 15 लाख रूपये का ऋण मंजूर किया। अनुदान मिलने के बाद धीरे-धीरे सेटरिंग लगाने का कार्य करने लगा और ग्राहक भी बिना प्रयास के सेंटरिंग की सुविधा मिलने से प्रसन्न थे। जिससे मुझे काफी सेटरिंग का काम मिलने लगा और मेरी आय बढ़ जाने से पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में भी परिवर्तन दिखना शुरू हो गया। जिससे अब परिवार की खुशी देखकर मेरी पहले की कल्पना साकार हो गई है और अब मेरा परिवार और मैं खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा हूं। युवा उद्यमी योजना ने मेरी चाहत पूरी कर दी। |
Social Plugin