Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर ने खाद विभाग की उचित मूल्य दुकानों एवं उपार्जन केन्द्रो में अनियमितता पर की कड़ी कार्यवाही

 

शहडोल | 
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने खाद विभाग की उचित मूल्य दुकानों एवं उपार्जन केन्द्रो में अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मदन मोहन पाण्डेय विक्रेता मषयारी जिला शहडोल के विरूद्व जप्त सामग्री राजसात कर उपभोक्ता को वितरित कराने तथा विक्रेता को पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही  के आदेश जारी किये है। इसी प्रकार सुधीर गर्ग गुणवत्ता निरीक्षक केन्द्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति निगम शहडोल को गुणवत्ताविहीन चावल प्रदाय करने पर चेतावनी दिये जाने, छोटा सिंह ग्राम पंचायत जुगवारी द्वारा गेंहू का अवैध भण्डारण करने पर सामग्री राजसात करने एवं 5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाने एवं मुनीदास महेरा तथा तीन अन्य के विरूद्व गेंहू की कालाबाजारी करने पर जप्त शुदा वाहन राजसात करने के आदेश जारी किये है।

Ad Code

Responsive Advertisement