Ticker

6/recent/ticker-posts

09 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग अब तक 2142 से अधिक व्यक्ति सकारात्मक सोच के बल पर कोरोना से पा चुके हैं निजात

दमोह | 


 

            यदि मन मे दृढ़ संकल्प हो तो कोरोना को बेहद आसानी से हराया जा सकता है। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है, ज़िले मे कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके 2142 से अधिक मरीज जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और पूरी हिम्मत के साथ कोरोना का मुकाबला कर इस बीमारी को परास्त करने में सफलता प्राप्त की है। दमोह जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 09 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुआ। इनमे कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 05, विवेकानंद कॉलोनी से 04, योद्धा डिस्चार्ज हुये है।
 



Ad Code

Responsive Advertisement